रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!
कवि डायग्नोस्टिक के डाक्टर संजय कुमार से मांगी दो करोड़ की रंगदारी। कम्प्यूटर से पत्र लिखकर माँगी गई है रंगदारी। छतौनी थाना में हुआ एफआईआर दर्ज। एसपी ने एसआईटी का किया गठन। डीएसपी ने किया जांच। :पूर्वी चंपारण में अपराधी और बदमाशो का तांडव बढ़ता ही जा रहा है। जिले में रोजाना कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम अपराधी दे रहे है। हालांकि पुलिस लगातार घटनाओं के उद्भेदन ओर अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में भेज रही लेकिन घटनाओं पर लगाम नही लग रही है। ताजा मामला मोतिहारी से है। जहां अपराधियो ने कम्प्यूटर से प्रिंट कर लेटर एक डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक से दो करोड़ रुपये बतौर रंगदारी देने को कहा है। सटहा ही धमकी दिया है कि रुपये नही देने पर परिवार में पांच सदस्य है जिसमे किसी की हत्या कर देंगे। जानकारी के अनुसार मोतिहारी नगर के भवानीपुर जिरात शास्त्री नगर में पिछले दस सालों से डॉ संजय कुमार ने कवि डायग्नोस्टिक नामक पैथोलॉजी सेंटर की स्थापना किया। जो आज पूर्वी चंपारण जिला में अपने काम के बदौलत प्रतिष्ठा कमाया है। डायग्नोस्टिक सेंटर के संस्थापक डॉ संजय कुमार से अपराधियो ने कम्प्यूटराइज पत्र के माध्यम से रंगदारी मंगा है। बदमाशों ने अपनी हैंड राइटिंग पहचान नहीं पाने के कारण धमकी वाला पत्र को प्रिंटर से कॉपी करके निकाला है। पत्र डॉक्टर के लैपटॉप को ढकने वाले तौलिया के नीचे मिला है। डॉक्टर का लैपटॉप मरीजो को देखने वाले ऑफिस में रखा था। पत्र के मिलने के बाद डॉक्टर का पूरा परिवार डरा सहमा है। पत्र मिलने के बाद डॉ संजय कुमार ने मोतिहारी नगर के छतौनी थाना में आवेदन दिया है। इस बावत डॉ संजय कुमार ने कहा कि आज सुबह मरीज को देखने के लिये ऑफिस में गए और लैपटॉप खोलने के प्रयास के दौरान तौलिया से ढका पत्र मिला है। उन्होने कहा कि ऑफिस में मरीज और कर्मी आते जाते रहते है। सूचना मिलने के बाद प्रभारी सदर डीएसपी रंजन कुमार ने डॉक्टर की क्लिनिक पर पहुंचकर इस मामले में पूछताछ किया है। वही मामले को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है इस करने वाले को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
BYTE :संजय कुमार संस्थापक कवि डायग्नोस्टिक BYTE :कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी