वैशाली- राघोपुर में गालीबाज थानेदार का कथित ऑडियो वायरल!

SHARE:

रिपोर्ट – ऋषभ कुमार

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र के थानेदार गाली वाज…

वैशाली जिले के राघोपुर में गालीबाज थानेदार का ऑडियो वाइरल हुआ है। जहा फरियाद के लिए गए पीड़ित को थानेदार ने मा बहन की गालियों से नवाज दिया। इस संबध मे पीड़ित ने वैशाली पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।….पुरा मामला राघोपुर थाना से जुड़ा है। जहाँ राघोपुर थाना के रामपुर श्याम चन्द पंचायत में विवादित जमीन पर चापानल एवं मकान बनाने को लेकर रामपुर श्यमचंद् निवासी अशोक कुमार राय अपनी फरियाद लेकर थानाध्यक्ष संजीत कुमार से मिलने राघोपुर थाना पर गया था। जहाँ थाना पर पहुँच कर उसने बड़ा बाबू से फोन पर अपने को थाना पर पहुँचने की सूचना दिया। जिसके बाद बड़ा बाबू ने वर्दी की धौंस मे फोन पर ही फरियादी को माँ बहन की गाली से नवाज दिया। इस सम्बन्ध मे पीड़ित अशोक राय ने आरोप लगाया की राघोपुर थानाध्यक्ष द्वारा दुसरे पक्ष को मदद की जा रही है। उसने बताया की विवादित जमीन उसने फतेहपुर निवासी गुलाबों देवी से 25वर्ष पूर्व केबाला लिया था। जिस पर लक्षमन राय जबरदस्ती मकान बना रहा है। उसने बताया की मामला न्यायालय मे अभी चल रहा है गौरतलब हो कि अशोक राय करीब 25 वर्ष पूर्व रामपुर श्यामचंद पंचायत में 3 कट्ठा जमीन खरीदा था। उसी जमीन पर स्थानीय लक्ष्मण राय सूर्यकांत कुमार मनीष कुमार आदि 13 जून 2021 को शौचालय का निर्माण शुरू किया। तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा दंड प्रक्रिया 144 के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने हेतु अनुमंडल अधिकारी हाजीपुर को प्रतिवेदन दिया गया जिस पर कार्रवाई भी हुआ। इसी बीच 27 जनवरी 2023 को लक्ष्मण राय उक्त जमीन पर लगे पर जबरदस्ती काट लिया जिसकी सूचना स्थानीय थाना दिया गया। थाना के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। 19 मार्च 2023 को हरवे हथियार के बल पर उक्त जमीन पर चापाकल डाल दीया एवं मकान बनाने के लिए 3000 स्थल पर गिरा दिया। बीते 20 मार्च को उक्त जमीन पर पिलर डाल दिया। उक्त शिकायत जब थाना अध्यक्ष से की गई तो उन्होंने कहा कि कोर्ट जाओ और आर्डर लेकर आओ नहीं तो 100000 का डिमांड किया गया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक एवं एसपी वैशाली से की गई है।

Shankhnad.in वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता

Join us on:

Leave a Comment