रामनवमी में निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा – राम सूरत राय!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

आज दिनांक 26/03/23 को श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार मे चैत्र नवरात्रि के पाचवे दिन माँ स्कंदमाता की पूजा के अवसर पर 48 धंटे के महाअष्याम पुजा शुभांरभ किया गया है । अगामी कार्यकर्म चैत्र रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के लिये गरहाँ स्थित मेला कार्यालय मे औराई विधानसभा , मीनापुर विधानसभा व बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता के साथ बैठक किया गया है। जिसमे हजारों के संख्या मोटरसाईकिल , सैकड़ो चार चक्का , हाथी व सैकड़ो घोड़ा ,झाॉकी के साथ शोभा यात्रा निकाला जायेगा जो कि पुजा स्थल से मिल्की चौक से बसौली से माहपुर से चांदनी चौक कफेन ,बोरवारा से सनाठी अन्य से पुजा स्थल से ध्वजरोहन कर शोभा यात्रा का समांपन किया जायेगा यह बैठक औराई विधायक सह पूर्व मंत्री राम सुरत राय के नेतृत्व किया गया है ।
बैठक मे सुभाष शर्मा , वंसत कुशवाहा ,संजीव बिहारी,शिशिर झा ,संजीत सहनी ,श्रवन कुमार ,सोभेन्द्र सिंह , हंसलाल राय , अंकुर वर्मा ,अभिषेक रंजन ,ऐहसान अहमद , अशिश राम ,नंदकिशोर , संजय गुप्ता ,संजय मानव अन्य सभी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुये ।

Join us on:

Leave a Comment