राहुल गाँधी प्रकरण के विरुद्ध कांग्रेस का सत्याग्रह, उपवास!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के दमनकारी नीति के विरोध में जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से महात्मा गाँधी की मूर्ति के पास सत्याग्रह उपवास कार्यक्रम किया गया ।आज देश मे लोकतन्त्र खतरे में है।आज देश मे विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है ।हमारे नेता आदरणीय राहुल गाँधी जी की संसद सदस्यता खत्म कर दी जाती है क्योकि उन्होंने संसद में मोदी और अडाणी के बीच क्या रिश्ता है की आवाज़ उठाई थी।अडाणी देश का पैसा लूट रहा है और मोदी उसे बचाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं ।आज अडाणी के साथ प्रधान मन्त्री विदेश यात्रा कर गलत ठेका दिलाने का काम कर रहे हैं इसी का विरोध राहुल गाँधी जी ने किया और जनता की पीडा को उठाया की प्रधान मन्त्री देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए सब कुछ गलत कर रहे हैं ।आज के कार्यक्रम मे शामिल जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी,प्रो भूषन कुमार सिंह,रामजी प्रसाद,प्रो संजीव कुमार,कविता कुमारी,कन्हैया जी,गौरीशंकर यादव,चन्द्रीका प्रसाद मंडल,अभिनव कुमार सुमन,उपेन्द्र कुशवाहा,आश मोहम्मद अंसारी,मनोज कुमार,भोला प्रसाद शाह,रामप्रवेश ठाकुर,आबिद मजीद ईराकी,रामचन्द्र साव सोनी,प्रेम कुमार,ब्रजभूषण शर्मा,राकेश शर्मा,जयशंकर कुमार सहित कयी लोग शामिल थें ।

Join us on:

Leave a Comment