मोतिहारी में अवैध मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर!

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मोतिहारी में भी चला प्रसाशन का बुलडोजर

*वर्षो से अवैध रूप से मकान बना कर रह रहे लोगो के आशियाने पर चला बुलडोजर

आशियाना उजरता देख रो परे बच्चें,बच्चो व महिलाओं का रो रो कर हुआ बुरा हाल

*अतिक्रमण हटाने के दौरान घायल हुई महिला,घायल महिला को देख फुट फुट कर रोने लगे लोग ,किया हंगामा

  • मधुबन थानाक्षेत्र के कोहिलारवा पंचायत में अतिक्रमण वाद संख्या 14/2022–23 के हाई कोर्ट के आदेश के अनुरुप चला प्रसाशन का बुलडोजर

अतिक्रमणकारियों ने प्रसाशन पर पक्षपात का लगाया आरोप

एक तरफ जहां सरकार भूमिहीनों को पक्के मकान मुहैया कराने पर जोर दे रही है और सभी भूमिहीनों को इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनवाकर दे रही है वही दूसरी तरफ सरकारी जमीन पर वर्षों से घर बनाकर रह रहे लोगों के मकान पर बुलडोजर चलवा कर जमीन खाली भी करवा रही है! ताजा मामला मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कोईलहरा पंचायत से है जहां मधुबन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आज सरकारी जमीन पर बनाए दर्जनों अवैध आशियानों पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया है!

सबसे पहले आप उन तस्वीरों को देखिये फिर हम आपको पूरी कहानी विस्तार से बताते है,,,

वीडियो मकानों पर चलता बुलडोजर

दरअसल ये पूरा मामला पटना हाई कोर्ट से जुड़ा हुआ है जिसके आलोक में ये कार्यवाही हुई है ।मधुबन अंचलाधिकारी के अनुसार हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अतिक्रमण वाद संख्या 14/ 2022–23 के अनुसार सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश है! जिसके आलोक दो बार नोटिस देने के उपरान्त में कारवाई को जा रहि है..! वही दूसरी तरफ़ जिनके आशियाने तोड़े जा रहे है उनका रो रो कर बुरा हाल है! ख़ासकर महिलाओं और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है! बच्चो के कारुणिक क्रुन्दन से पूरा गांव सत्र था ।वही इस कार्यवाही में एक बुजुर्ग महिला गिरने के कारण घायल हो गयी है ,जिसका रो रो कर बुरा हाल था । प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें से कई परिवार ऐसे भी है जिसको रहने के लिए भूमि तक नही था लेकिन सरकारी मुलाजीमो व स्थानीय राजनेताओं के कृपा से बिना जमीन के कागजात के यहां कई लोगो ने इंदिरा आवास व सरकारी शौचालय का लाभ लिया था जिसे वे खुले रूप में स्वीकार करते भी है ? ऐसे में सवाल बनता है की वो परिवार कहा आश्रय लेगा वही जिनके आशियाने तोड़े जा रहे है उनका आरोप है कि प्रशासन एकतरफा कारवाई कर रही है । एक मुस्लिम अतिक्रमणकारी ने प्रसाशन पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां करीब 21 से 22 परिवार सरकारी भूमि पर मकान बनाकर वर्षो से रहते है जिनमे से ज्यादातर कुशवाहा परिवार है और बाकी मुस्लिम परिवार है ,लेकिन कुशवाहा लोगो का घर नही तोड़ा गया है और मुस्लिमो का घर तोड़ दिया गया है जो गलत है

वही नियमो का हवाला देते हुए अधिकारियों ने मीडिया को बयान देने से मना कर दिया ।जिसके कारण प्रसाशनिक बाईट नही मिल सका है ।

Join us on:

Leave a Comment