भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।जिलाधिकारी सुब्रत सेन से मिलने के लिए पिछले एक साल से होमगार्ड बहाली के लिए 2011 में आवेदन लिया गया था। जिसकी बहाली 2022 में हुई। वही जिसके बाद से लगातार कई अभ्यर्थी अपनी बहाली को लेकर पिछले एक सालों से जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि गया जिला सहित अन्य जिलों में दूसरी लिस्ट निकाली गई है, और जो सीट खाली हुए हैं उन पर इन अभ्यर्थियों की बहाली हुई है। लेकिन भागलपुर जिला में आज तक दूसरी लिस्ट नहीं निकाली गई। जिसको लेकर अभ्यर्थी लगातार चक्कर काट रहे हैं। वहीं इन लोगों का आरोप है कि इतने दिनों में जिलाधिकारी से मात्र एक बार मुलाकात करने दिया गया है। इन्हें उसके बाद से यह लोग लगातार जिलाधिकारी कार्यालय आ रहे हैं। लेकिन जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं होने के कारण अब अभ्यार्थी आक्रोशित हो रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री से भी इन लोगों ने मुलाकात की थी। लेकिन यहां जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर यह लोग आक्रोशित हो रहे हैं।