रिपोर्ट – निभाष मोदी!
भागलपुर सुलतानगंज के नमामि गंगे घाट में एसटीपी का अधुरा निर्माण होने पर गंगा घाट में बरसात के मौसम में नाले का ओभर फल्लो गंदा पानी सडक पर आने पर हो रहा जल जमाअ वही इस मामले में जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार एंव ग्रामीणों ने बताया कि नमामि गंगा घाट में एसटीपी का निर्माण अधुरा होने पर गंगा घाट जानेवाले रास्ते में बरसात के मौसम में नाला ओभर फल्लो होने पर जल जमाअ हो रहा है| जो बाहर से आनेवाले शिव भक्तों को नाले का पानी होकर गुजरना पड रहा है| साथ ही नाले का पानी गंगा में जाने से गंगा दुसीत हो रहा है|इसके लिए विभाग के अधिकारी एंव कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अधिकारी से मांग किया है की एसटीपी का अधुरा निर्माण ठीक किया जाए| जिससे बाहर से आने वाले शिव भक्तों को को कोई परेशानी न हो|इस मामले को लेकर बुटको के एसडीओ अमित कुमार ने दुरभाष पर बताया कि ऐसी समस्या है तो जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही गई| धरातल में देखने पर बरसात के मौसम में नाला ओभर फ्लो होने पर समस्या हो रही है| लेकिन ऐसा कोई परमान सामने नहीं देखा गया| नमामि गंगे योजनाओं के अन्तर्गत एसटीपी कार्य गुणवत्ता पुर्ण देखी गई| इसके लिए नमामि गंगे के एसटीपी के इंचार्ज धर्मपाल कुमार सिंह ने बताया कि यह जो समस्या है बरसात के मौसम में हो रही है| जो श्रावणी मेला तक में कार्य को दुरुस्त कर लिया जाएगा|