बेगूसराय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेसियों ने पुतला फूंका

SHARE:

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगूसराय में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है बेगूसराय समाहरणालय के कैंटीन चौक पर पुतला दहन किया गया। केंद्र सरकार के द्वारा सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग संसद भवन में कांग्रेसी नेताओं एवं विपक्षी नेताओं को बोलने पर पाबंदी देश के स्वतंत्र एजेंसियों पर अंकुश,भारत देश में अंग्रेज शासन काल का याद दिलाता है। राहुल गांधी के ऊपर झूठा मुकदमा करने एवं काँग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित करने, देश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महँगाई को लेकर के यह पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुतला दहन के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए,कैंटीन चौक तक पहुंचे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट, सम्मानित नेता,अभय कुमार सिंह पूर्व सर्जन ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई और रोजगार पर पूर्णरूपेण विफल है। जिसका कारण है कि अभी की जो भारत सरकार है वह मोदी जी के नेतृत्व में देश के लोगों को हर हमेशा गंभीर मुद्दों से भटकाने का काम करता है। और विरोधी दल के नेताओं को प्रताड़ित करने का काम करती है। देश आज भयंकर महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमिटी,नगर निगम बेगूसराय के अध्यक्ष,पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस ने किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट रामविलास सिंह,मिथिलेश झा,, कांग्रेसी नेता मुरलीधर मुरारी,सुबोध कुमार, बलिया प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष रामानुज कुँवर, कांग्रेसी नेता डॉ रजनीश कुमार, सुबोध सिंह,राजीव रंजन, मो.मतीन,आलोक कुमार अधिवक्ता,रणजीत कुमार मुखिया पूर्व जिला सचिव विक्रम कुमार, सुनील कुमार सिंह,रतन कुमार, मिथिलेश मिश्रा, कुशमेश कुमार, अभिषेक कुमार, स्वप्निल सोनू,रिशु कुमार,ललन कुमार, मनीष कुमार, अमोद कुमार,रामपुकार राय सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए देश के प्रधानमंत्री को निरंकुश प्रधानमंत्री बताते हुए समाहरणालय तक पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

Join us on:

Leave a Comment