नगर आयुक्त ने उपमेयर का किया अपमान ,कहा -आपलोग जा सकते हैं मैं मैडम से बात कर लूंगा!

SHARE:

रिपोर्ट – निभाष मोदी!

भागलपुर नगर निगम मे आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक थी। लेकिन डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन की नाराजगी के कारण आज की यह बैठक नहीं हो पाई। साफ तौर पर डॉक्टर सलाउद्दीन एहसन ने कहा कि जब हम लोग बैठक में उपस्थित हुए तो वहां नगर आयुक्त योगेश सागर ने साफ तौर पर सबों को कहा आप लोग यहां से जाइए मैं मैडम से बात करूंगा

डिप्टी मेयर डॉ. सलाउद्दीन

यह बात उनके दिल में चुभ गया और वह उस बैठक से निकल गया और उनके निकलते ही सभी स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एक-एक कर बैठक से निकल गए उप मेयर का साफ तौर पर कहना है कि जब उन्हें मैडम से ही बात करना था तो हम लोगों को क्यों बुलाया गया इसका मतलब हम लोगों की कोई मुराद नहीं, वही भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा

डॉ वसुंधरा लाल, मेयर

आज की बैठक उप मेयर के सम्मान को ठोस पहुंचने के चलते स्थगित की जा रही है वहीं यह बैठक अब 48 घंटे बाद यानी 2 दिन बाद की जाएगी , सभी स्टैंडिंग कमिटी के मेंबर नगर आयुक्त योगेश सागर के इस रवैया से काफी नाखुश दिखे ।

योगेश सागर, नगर आयुक्त

Join us on:

Leave a Comment