प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर एआईएसएफ के दर्जनों छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक पहुंचकर माल्यार्पण कर शहादत को याद किया। 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी की सजा हुई थी। आज शहादत दिवस के मौके पर एआईएसएफ के छात्र छात्राओं ने जुलूस निकालकर शहीद स्मारक पहुंचे और सभी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान एआईएसएफ के नेताओं ने कहा कि एआईएसएफ हमेशा शहीदे आजम भगत सिंह के बताए रास्ते पर चल रही है और आज के दिन शहादत पर संकल्प लिया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा जो नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है ताकि गरीब गुरुओं को शिक्षा से वंचित की जाए ऐसी शिक्षा नीति का विरोध लगातार किया जाएगा और उसे लागू नहीं होने दी जाएगी इसके साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन यहां बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है महंगाई चरम पर है लेकिन सरकार इस पर कोई पहल नहीं कर रही है आज शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर संकल्प लिया है इन मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐसे गरीबों की हक मारी करने वाली केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी यही शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर हपने संकल्प लिया है।
बाईट- अमीन हमजा, नेता एआईएसएफ