बेगूसराय में भी मनीष कश्यप के समर्थन में NH जाम, प्रदर्शन!

SHARE:

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में तमिलनाडु प्रकरण को लेकर यूट्यूब मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में बेगूसराय में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव चौक के निकट एन एच 31 को जाम कर दिया है। तमिलनाडु में कथित रूप से मजदूरों की पिटाई का खबर चलाने के बाद बिहार सरकार पूरे मामले की जांच कराई जिसमें वीडियो फर्जी पाया गया जिसके बाद मनीष कश्यप समेत कई लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है इसके बाद मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया है इसके विरोध में बेगूसराय में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और हर हर महादेव चौक के पास एन एच को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जामकारी मनीष कश्यप की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं। जाम में शामिल लोगों ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनीष कश्यप बिहार का बेटा है और उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। तमिलनाडु प्रकरण को लेकर विधानसभा में कुर्सी तक चली लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । सिर्फ मनीष कश्यप पर दबाव बनाने के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। जाम की वजह से एन एच पर गाड़ियों का काफिला लग गया है आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाईट-अंकित कुमार, समाजिक कार्यकर्ता
बाईट- प्रदर्शन कारी
बाईट- प्रदर्शन कारी

Join us on:

Leave a Comment