रिपोर्ट : – अमित कुमार पटना
– पटना सिटी राजधानी पटना में चौथी क्लास का छात्र करण कुमार ۔22 मार्च की शाम 4:30 बजे से ۔घर के पास से लापता है ۔۔۔छात्र के गायब होने के बाद परिजन काफी परेशान है ۔परिजनों ने आसपास में तलाश किया लेकिन छात्र का अभी तक पता नहीं चला है ۔घटना बाईपास थाना इलाके के सहारा इंडिया ۔ खरुणिया सड़क मार्ग के रहने वाले ۔۔छात्र करण कुमार का है ۔۔छात्र घर के पास ही ۔ अपनी बहन के साथ पानी पुरी खा रहा था ۔22 तारीख की शाम 4:30 बजे के करीब ۔ ۔घर के पास से पानी पुरी खाने के बाद दौड़ते हुए नजर आ रहा है ۔आस ۔۔पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को स्टूडेंट ۔के परिजनों ने ۔۔खंगालना शुरू कर दिया है छात्र करण ۔कुमार मौसी ۔۔सुनीता कुमारी ने बताया है कि ۔22 तारीख की शाम से ۔करण कुमार ۔गायब है ۔۔काफी तलाश किया ۔लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है ۔۔बाईपास थाना पुलिस को लिखित रूप से छात्र करण कुमार के गायब होने की सूचना दे दी है ۔۔पुलिस छात्र करण कुमार की तलाश में ۔आसपास में ۔सीसीटीवी फुटेज जाँच करना शुरू कर दिया है ۔۔۔
बाइट۔۔ सुनीता कुमारी मौसी परिजन
बाइट۔۔ अमित कुमार ۔۔थाना प्रभारी बाईपास थाना पटना ۔۔