रिपोर्ट – अमित कुमार
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि सरकार किसी तरीके से कानून व्यवस्था से नहीं भाग रही है राज में कानून का राज है उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह स्लोगन है कि अपराध उद्योग हो गया अब औरअपहरण उद्योग हो गया मुख्यमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है और हमेशा मांग रही है कि विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दे से और बहस से भाग रही है और होम डिपार्टमेंट के बजट को भी गीलेटीन में डालने पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह तो परंपरा रही है इसमें कहीं कोई बात नहीं है
बाइट भाई बिरेंद्र राजद विधायक
फीड भाई बिरेंद्र बाइट