:- शशि शंकर शर्मा ! (प्रबंध संपादक)
श्री राम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण कार्य तेज गति से प्रारम्भ है। अभी मन्दिर के धरातल निर्माण का कार्य जोरों पर है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पूर्वोत्तर भारत से एक मात्र सदस्य श्रद्धेय श्री कामेश्वर चौपाल जी उक्त आशय की जानकारी दी ।
श्री कामेश्वर चौपाल ने बताया कि “
श्री रामजन्मभूमि परिसर में नींव के लिए लगातार चली खुदाई के बाद विशेषज्ञों की सलाह से यह निर्णय किया गया कि नींव भराई का कार्य Roller Compacted Concrete तकनीक से किया जाएगा। लगभग 1,20,000 स्क्वायर फ़ीट क्षेत्र में अभी 4 परत बिछाई जा चुकी हैं। कुल 40-45 ऐसी ही परत बिछाई जाएंगी। ताकी नीव की आधारशिला हर परिस्थिति को झेलने में सक्षम हो,
मंदिर निर्माण का कार्य लगातार चल रहा है। लगभग 1,20,000 घन मीटर मलबा अबतक निकाला गया है। एक फीट मोटी परत बिछाकर रोलर से कौंपैक्ट करने में 4 से 5 दिन लग रहे है। अक्टूबर माह तक यह कार्य पूर्ण होने की आशा है। मंदिर निर्माण में लगे सभी मजदूर और इंजीनियर रामलला की विशेष कृपा से स्वस्थ हैं।”
नीव का कार्य पूर्ण रूपेण होने के बाद प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर मूर्त रूप लेता दिखाई पड़ने लगेगा!