कोरोना काल में भी दरभंगा हवाई अड्डा नई कीर्तिमान को छू रहा है!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

6 महिने में लगभग सबा दो लाख लोगों ने की हवाई यात्रा!

कोरोना काल मे दरभंगा हवाई अड्डा ने किया कमाल, अप्रैल माह में तकरीबन 320 उड़ान भरा, चालीस हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया यात्रा, कोलकता रीजन में तीसरे स्थान पर दरभंगा हवाई अड्डा, बंगलूरू और मुंबई के लिये अब रोजाना दो फ्लाइट, नगर विधायक ने की पुष्टि

दरभंगा हवाई अड्डा खुलने के साथ ही यात्रियों की संख्या को लेकर लगातार सुर्खियों में रहा है । अभी जबकि देश भर में कोरोना का कोहराम चल रहा है लोग अपने घरों में कैद है । सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है इसके बावजूद दरभंगा हवाई अड्डा इस कोरोना काल में भी नई कीर्तिमान को छू रहा है । दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी की बात माने तो इस वर्ष कोरोना काल के अप्रैल माह में भी 160 विमान दरभंगा आया और 160 विमान दरभंगा से प्रस्थान किया यानि तकरीबन 320 उड़ानों में ही करीब चालीस हजार से ज्यादा यात्री सिर्फ कोरोना काल में सफर कर दरभंगा हवाई अड्डा को कोलकता रीजन में तीसरे स्थान पर ला दिया मतलब कोलकता और पटना के बाद दरभंगा हवाई अड्डा सबसे ज्यादा व्यस्ततम हवाई अड्डा बन गया । विगत 6 महिनों में लगभग सबा दो लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है।

इतना ही नही संजय सरावगी ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डा से उड़ान स्किम के तहत मात्र तीन हवाई जहाज चल रही है बांकी सभी उड़ाने आर सी एस के तहत है यानी विमान कंपनी को ज्यादा फायदा दिखने की वजह से ही यहाँ से बाकी हवाई जहाज को कंपनी अपनी सेवा दिया और यही वजह है कि कई महानगरों में अब एक के बदले दो-दो विमान रोज आ और जा रही है जिसमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलोर प्रमुख है । विधायक की माने तो दरभंगा हवाई अड्डा occupancy रेट में सबसे ऊपर है और वर्तमान में देश में पहले स्थान पर है जो उत्साहवर्धक है ।

विधायक संजय सरावगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा को बहुत बड़ा सौगात दिया है इससे इलाके का काफी विकास होगा साथ ही दरभंगा हवाई अड्डे के भी जल्द और विस्तार करने की योजना है यात्रियों के भारी दबाब को देखते हुए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के साथ-साथ विकसित करने की बात कही है

Leave a Comment

और पढ़ें