दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

समाहरणालय परिसर से 28 वाहनों पर बने टीकाकरण एक्सप्रेस को भेजा गया जिला के विभिन्न प्रखंडों में !
अब नहीं लगाना होगा टिका केन्द्रो का चक्कर, ऑन द स्पॉट होगा जिला में टीकाकरण!
कोरोना से लड़ाई में अब 45 वर्ष से अधिक उम्र लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस वाहन चलाया गया । जो, गांव-गांव, गली-गली घुमकर 45 प्लस लोगों का टीकाकरण करेगी। जिसको लेकर समाहरणालय परिसर से 28 वाहनों पर बने टीकाकरण एक्सप्रेस को डीएम त्यागराजन ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का ऑन द स्पॉट टीकाकरण के लिए रवाना किया। इन सभी वाहनों में कोरोना का टीका एवं आवश्यक सामग्रियों के साथ टीकाकरण दल मौजूद रहेंगे।
मिडिया से बात करते हुये डीएम ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य टीकाकरण केंद्रों पर जाने में परेशानी होती थी। इसे देखते हुए उनके गांव में ही टीम भेजकर टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है।