साठ किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार!

SHARE:

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे

गिरफ्तार तस्कर के पास से छह लाख पंद्रह हजार रुपये भी बरामद!

दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने की पुष्टि !

दरभंगा के टेक्निकल सेल के साथ हायाघाट थाने की पुलिस की संयुक्त कारवाई में बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को साठ किलो गांजा के साथ गिराफ्तार किया है पकड़े गए तस्कर के पास से छह लाख पंद्रह हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया है इसके अलावा पुलिस ने पांच मोबाइल के साथ दो बाइक भी तस्कर के जप्त किये है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया दो तस्कर खगड़िया ज़िले के है जबकि एक समस्तिपुर जिला का रहनेवाला है । सभी गांजा तस्कर को पुलिस ने गिराफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है ।

दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने बताया कि हायाघाट थाने की पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से सभी तीनो गांजा तस्कर को पकड़ने में कामयाब रही उन्होंने बताया कि हायाघाट ओर समस्तिपुर के कल्याणपुर में छापेमारी कर सभी की गिरफ्तारी के साथ साथ साठ किलो गांजा के अलावा छह लाख पंद्रह हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए है पकड़े गए तीन आरोपी में दो खगड़िया के है जबकि एक समस्तीपुर जिला का रहने वाला है ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें