अचानक से थाने में फूटने लगे फटाखे,दरभंगा देर रात नगर थाना परिसर में जप्त पटाखे में लगी आग!

SHARE:

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे!

करीब घंटे भर होता रहा धमाका, पुलिस वाले जान बचा कर थाने से निकले बाहर!

फायर बिग्रेड की कई गाड़ी मौके पर पहुच आग पर पाई काबू !

देर रात दरभंगा नगर थाने के माल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई आग लगने से गोदाम में जप्त पटाखे और बम के धामके से पूरा इलाका दहशत में आ गया खुद थाने की पुलिस थाना परिसर से बाहर निकल जान बचाई । अलग बगल रिहाईसी इलाके होने के कारण आम लोग भी डरे ओर सहमे रहे आनन फानन में फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद छोटे बड़े कई फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुची टैब जाकर तकरीबन एक से दो घण्टे के कड़ी मससक्ता के बाद आग पर काबू पाया गया । बताया जाता है कि आग तकरीबन 11 : 45 रात को लगी जब ज्यादातर लोग सो रहे थे या सोने की तैयारी में थे ।

वही थाना के बगल में रहनेवाले शंकर कुमार ने बताया कि अचानक लगे आग और लगातार हो रहे धमाके से सभी लोग दहशत में आ गए लोगो को कुछ समझ नही आ रहा था करे तो क्या करे थाना में जप्त पटाखे में आग लगने की बात सामने आई है तकरीबन एक घण्टे से ज्यादा समय तक धमाका होता रहे बाद में फायर बिग्रेड की कई गाड़ी मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें