दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

दरभंगा में काफी मशक्कत के बाद भी पीएम केयर्स फंड से मिले 25 आईसीयू युक्त वेंटिलेटर का बार बार ड्राई रन होने के बावजुद अभी तक चालू नहीं हो पाया है, जिसके कारण DMCH में दरभंगा जिला के साथ साथ अगल बगल से आ रहे मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा और उन्हें भारी भरकम रकम दे कर निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है।
पुरे मामले पर डीएम डॉ. त्याग राजन का कहना है कि डीएमसीएच की नयी आईसीयू के सभी 25 वेंडिलेटर युक्त बेड को सीधे पाइपलाइन से जोड़कर ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था कर लिया गया है । इससे वेंडिलेटर युक्त सभी 25 बेड को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति डीएमसीएच के ही ऑक्सीजन प्लांट से शुरू कर लिया गया है ।साथ ही वेंडिलेटर को चलाने के लिये नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से किया जा रहा है एक से दो दिन में चालू करवा लिया जायेगा।




