अनमोल कुमार

राजधानी के प्रख्यात अस्पताल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा पटना के intern चिकित्सकों ने आज हड़ताल कर दी l चिकित्सकों की मुख्य मांग सेवाकाल के दौरान बीमा और इंसेंटिव बढ़ाने को लेकर है तकरीबन 50 डॉक्टर ने हड़ताल कर अस्पताल के निदेशक के कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं l कोरोना के इस संकट के दौर में चिकित्सकों का यह हड़ताल अस्पताल प्रशासन के दिया सिरदर्द बना हुआ है समझौता का प्रयास जारी है l