बाईक चोरी करते चोर को रंगेहाथ ग्रामीणों ने दबोचा!

SHARE:

मोतिहारी से अरविंद

पूर्वी चंपारण के केसरिया नगर पंचायत वार्ड नं0-05 स्थित चैनपूर में जहां केसरिया थाना स्थापित है।उसी गांव में बांसघाट थाना चकिया के एक युवक कंचन कुमार राम को मोटरसाइकिल चोरी करते गांव के ग्रामीणों ने धर दबोचा।और जमकर उसकी खातिरदारी कर दी। यहां बता दें कि चैनपूर के मैनेजर साह की मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया था और दूसरा बाईक कन्हैया कुमार का चोरी करते समय रंगेहाथ पकड़ा गया।गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी और गाडी की पुछताछ कर बरामद किया। वहीं कंचन कुमार राम ने बताया कि हम गलती से मोटरसाइकिल उठा कर ले गए थे।गाड़ी की सही जानकारी चोर द्वारा देने के बाद उसे स्थानीय थाना में सौंप दिया गया। जहां थानाध्यक्ष विनय कुमार ने कागजी प्रक्रिया कर उसे छोड़ दिया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें