समस्तीपुर ब्यूरो :

समस्तीपुर : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले कोरोना से लड़ने के वैक्सीन नहीं थी लेकिन अब कोरोना को मात देने के लिए हमारे पास वैक्सीन विकल्प के रूप में आया है। सांसद प्रिंस राज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले। अपनी बारी आने पर कोरोना टीका जरूर ले। कोरोना से बचाव में देश में दिए जा रहे दोनों टीके बेहद अहम और कारगर साबित हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच जागरूकता लाएं और वैक्सिनेशन को लेकर जहां कहीं भी कोई भ्रम की स्थिति है उसे दूर करें। लोगों को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित कर उनके फायदे भी बताए। ये जानकारी मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने दी ।