बेगूसराय: सड़क हादसा में महिला की दर्दनाक मौत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट –

बेगूसराय में शादी समारोह के लिए कपड़ा खरीदने के लिए बाजार जा रही बाइक सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बलिया थाना क्षेत्र के डंडारी ढाला की है । मृतका की पहचान वलहा निवासी अंजली कुमारी के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि 24 मई को कुंदन कुमार के चचेरे भाई की शादी थी, और इसी के लिए कुंदन कुमार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ कपड़ा खरीदने बाइक से बलिया बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में डंडारी ढाला के समीप पत्थर लदी ट्रक रोड ब्रेकर पर चढ़ते-चढ़ते पीछे की ओर सरक गई और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंजली कुमारी वहीं गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । गनीमत यह रही कि बाइक सवार कुंदन कुमार एवं उनके दो बच्चे किसी तरह बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें