नवादा अनिल शर्मा की रिपोर्ट

लूटे गए सामान के साथ एक अभियुक्त को 90 हज़ार रुपये नकदी दो बाइक के साथ किया गिरफ्तार !के मेरठ व नवादा के चोर
मिलकर देते थे घटना को अंजाम!
नवादा। नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अथक प्रयास के बाद पुलिस ने अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। कुछ माह पूर्व मुफस्सिल थाना और धमौल थाना क्षेत्र के जेवर दुकानों में हुई चोरी की घटना में शामिल 6 अपराधियों में एक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से 90 हजार रुपये नगद, दो बाइक तथा भारी मात्रा में रोल गोल्ड के सामान बरामद किया है। अन्य 5 अभियुक्त पहले से ही जेल में बंद है। नगर थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी देते हुए सदर एडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 14/21और 19/21 के साथ-साथ धमौल ओपी कांड संख्या 13/ 21 में घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में सर्राफा दुकानों में हुई चोरी की तीन घटनाओं का पुलिस के द्वारा सफल उद्भेदन किया गया है। 6 अभियुक्तों के द्वारा इस तीनों घटना को अंजाम दिया गया था। इस कांड के मुख्य अभियुक्त वारिसलीगंज के उत्तर बाजार निवासी सुबोध कुमार के पुत्र सागर कुमार को नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से बीते रात्रि गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी गणपत साव का पुत्र विक्की भी अभियुक्त है, जो दूसरे मामलों में नवादा जेल में बंद है। साथ ही उन्होंने कहा कि इनके साथ चार और अभियुक्त जो कि यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं । वह फिलहाल औरंगाबाद जेल में बंद है। उन्हें भी रिमांड पर लिया जाएगा। चार अभियुक्तों में मो तारिक, मो नासिर, मो अनीस, मो बारिश शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार सागर के निशानदेही पर सोने की चैन, मंगलसूत्र, चांदी का पायल, बिछिया, 90 हज़ार रुपये नगद, दो बाइक के साथ-साथ काफी मात्रा में रोल्ड गोल्ड के सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी 2019 में बख्तियारपुर में ट्रक लूट का भी आरोपी रहा है, जिस पर चावल, गेहूं, फॉर्चून लदा था। उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज से लूट के सामान को भी बरामद किया गया है। इसके अलावा सोहसराय थाना कांड संख्या 201/20 में भी यह सारे अभियुक्त रहे हैं। मदनपुर औरंगाबाद थाना कांड संख्या 32/21 के भी अभियुक्त हैं। जिस पर चीनी लूट का मामला दर्ज है। नालंदा ओपी के रहुई भागन बीघा कांड संख्या 484/20 के भी अभियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि सारे अभियुक्त मिलकर घटना को अंजाम देते हैं। जीटी रोड पर चलने वाले वाहनों से भी चीनी, खाद्यान्न सामग्री, रिफाइन आदि लूट की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि रोल्ड गोल्ड आदि के सामान को चोरों ने डोभी के पास से एक ट्रक का त्रिपाल काटकर निकाला था। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जेल में बंद चार अभियुक्त को भी रिमांड पर लेकर मामले की पूछताछ की जाएगी। एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त सागर के पास से 100-100 रुपये का 40 नोट बरामद किया है, जो नकली है। प्रेस वार्ता के दौरान मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर एलबी पासवान भी मौजूद थे ।