नल जल के साथ नली गली योजना हो गई फैल ,चानन संग्रामपुर के वार्ड नंबर छह में।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत कुमार संग रूपेश कुमार की रिपोर्ट।

सरकार की सात महत्वपूर्ण योजना में नल जल और नली गली जैसा महत्वपूर्ण योजना किसी को लाभ नहीं पहुंचा पाई बल्कि यह एक लूट योजना साबित हुई है। ऐसा इस पंचायत की जनता बताती है।इन योजनाओं के तहत पंचायत के वार्डो में मुखिया और वार्ड की जिम्मेदारी थी कि हर घर में नल लगा कर उस घर में पीने योग्य पानी पहुंचाना था इसके साथ ही गलियों का पक्कीकरण भी करना था। पंचायतों में इस काम को मुखिया और वार्ड ने बखूबी निभाया और जिसका जीता जागता स्वरूप लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के संग्रामपुर वार्ड नंबर 6 में देखने को मिलता है। यहां के लोगो में सुरेंद्र यादव,सुरेश यादव, नागेश्वर यादव, केशो साव, रेणु देवी, उर्मिला देवी,नीलम देवी, द्रोपदी देवी, सुमा देवी आदि ने बताया कि वार्ड चुनाव के उपरांत वार्ड में नल लगाने का काम वार्ड मेंबर ने बखूबी निभाते हुए नलों के पाइप को यू ही खुला छोड़ दिया है इसमें ना ही टोटी है और ना ही इसका पानी कभी आया है। इस संबंध में किससे जानकारी ले वार्ड मेंबर वार्ड ललिता देवी गांव से निकल मननपुर बाजार में अपना घर बना गुजर बसर करती है। लोग उससे डरते है क्योंकि उसका भाई पुलिस प्रशासन का आदमी है। हमलोग को किसी काम के लिए वहां जाना होता है। दूसरी और गांव में आधा अधूरा सड़क बना काम को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि उमेश मंडल ने भी कुछ ना बोलते हुए अपना काम उठा लिया है।गांव में कितना काम हुआ ये जांच का विषय है, इसे बखूबी देखा जा सकता हैं। अब तक इस काम को देखने कोई अधिकारी भी नही पहुंचा है। गांव के स्थानीय राजेंद्र कुर्मी ने कहा कि ये लूट योजना थी जिसमे 40 प्रतिशत अधिकारी पहले और बाकी बचा खुचा ये मुखिया और वार्ड खा जाते है। इन्होंने सरकार से इस संबंध में लोक सूचना अधिकार के तहत मांग करूंगा की ये योजना जनता के लिए है या आपके लिए। इस संबंध में वार्ड मेंबर ललिता देवी ने बताया कि हमे फसाया जा रहा है। मैने सारा काम पूरा कर दिया है दूसरी ओर मुखी किसी भी प्रकार का बयान देना नही चाहते है। इस संबंध मे प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा की अभी तक इस बारे में हमे कोई जानकारी नहीं है इसकी जांच की जाएगी और पता किया जाएगा की काम किस कारण नहीं हो पाया और कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें