नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने चिकित्सक को जमकर पीटा , वीडियो हुआ वायरल !
नगरनौसा थाना क्षेत्र के खीरू बिगहा गांव में ग्रामीण प्रैक्टिशनर क्लिनिक में भर्ती 45 वर्षीया विधवा महिला से दुष्कर्म कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने प्रैक्टिशनर की पिटाई कर, उसे हिलसा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ग्रामीण प्रैक्टिशनर जितेंद्र कुमार के क्लिनिक में पथरी का इलाज कराने भर्ती हुई थी। दोपहर में अचानक महिला क्लिनिक के बाहर आकर डॉक्टर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगी। पीड़िता ने बताया कि पथरी का इलाज के लिए चिकित्सक ने दस हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें वह छह हजार रुपया जमा कर दी। दोपहर में चिकित्सक आकर कहने लगा कि उसकी बात मानने पर वह बकाया रुपया नहीं लेगा। प्रैक्टिनर की मंशा भांप महिला ने उसे फटकार दिया। इसके बाद चिकित्सक ने जबरन उनसे कुकृत्य किया।
डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि महिला और प्रैक्टिशनर आपस में संबंधी हैं। मेडिकल जांच रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट होगा। लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी।