शंखनाद ब्यूरो

आखिर बिना इजाजत के, डिस्को पर तमंचा चला कैसे!
साहेब तो क्या ऐसे होगा कोरोना खत्म!
इस कोरोना कालखंड में जहां सरकार पिछले पांव पर आकर खड़ी है। और बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लोक डॉन की अवधि 25 मई तक कर दी जबकि शादी विवाह समारोह में पहले50 लोग शिरकत कर सकते थे लेकिन पढ़ते कोरोना संक्रमण को घटाकर इसकी संख्या 20 कर दी गई। प्रावधान बनाया गया। तो 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी लेकिन अब उस समाज के उन ठेकेदारों को क्या करेंगे, जो खुलेआम कोरोनावायरस आक्रमण को बुलावे दे रहा है और आमंत्रण दरअसल मोतिहारी जिला के पश्चिमी चंपारण में एक शादी विवाह के समारोह में डांसर से लेकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम तक चला और देखते ही देखते कट्टा से फायरिंग भी की गई। जो वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। और वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक कैसे कट्टा लहराते हुए गाने की धुन में फायरिंग कर रहा है। दरअसल गौर करने वाली बात अब यहां यह है कि आखिर इतने पुलिसिया पहना के बावजूद यह प्रोग्राम रखा कैसे गया लाजमी है इसके लिए आदेश दिया गया होगा। क्योंकि यहां पर बताना उचित होगा कि शादी और विवाह के लाइसेंस जमा स्थानीय प्रशासन दे रहे हैं आखिर इन्हें इजाजत मिली कैसे यहां से कई सवाल खड़ा होना लाजमी है। वहीं सूत्रों पर यकीन करें तो इस पार्टी में कई राजनीतिक आकाओं का वरदहस्त हासिल वाले लोग पहुंचे थे जिससे पुलिस जानकर भी अनजान बनी रही। और पश्चिम चंपारण के चनपटिया में अफवाहों का बाजार गर्म है। इधर और प्रशासनिक महकमे का मानना है कि अब तक उन्हें पता ही नहीं चल पाया है यह वायरल वीडियो आखिर है कहां का। साहेब कर रहे हैं जांच पड़ताल के बाद एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
अब ऐसे में कोरोना महामारी क्या ऐसे में खत्म होगा कोरोना, और यह सवाल खुद 1 सवारियां सवाल बना हुआ हैं। ऐसे में लोग बाप को भी आगे आकर अब समझना होगा यह महामारी आम और खास में कोई फर्क नहीं समझ रहा है। क्योंकि इस महामारी का अंत तभी हो सकता है जब सब मिलकर लड़े।
शंखनाद इस वायरल ऑडियो वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।