उप संपादक अश्विनी श्रीवास्तव

बांका जिला के बौसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार की घटना !
लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के श्याम बाजार पहुंची पुलिस दल पर एक दुकानदार ने गर्म तेल फेंक दिया। इस हादसे में थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद एवं आरक्षी आनंदी यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुकानदारों को समझाने पहुंचे हाट मालिक ललन सिंह पर भी दुकानदारों ने हमला कर दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन को पालन कराने के लिए बौंसी सीओ विजय कुमार गुप्ता, बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी श्याम बाजार स्थित हाट पहुंचे थे। हाट में कई दुकानदार पकौड़ी चल रहे थे, जबकि नियमानुसार ऐसे दुकानों को खोलने की कोई इजाजत सरकार के स्तर से नहीं है। जब पुलिस ने उन्हें मना किया तो अचानक दुकानदारों ने कड़ाही में खौल रहे गर्म तेल को पुलिसकर्मियों पर ही फेंक दिया। हादसे में थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इधर घटना की खबर सुनकर जब हाट मालिक ललन सिंह वहां पहुंचे तो आक्रोशित दुकानदारों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाँका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर बौसी बंधुआ कुरावा एवं पंजवारा थाना की पुलिस पहुंची,और दो दुकानदार भूखंड पंडित एवं उसके पुत्र गणेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।