सुजीत के साथ रूपेश

मननपुर स्टेशन से संग्रामपुर किऊल, लखीसराय, भलुई, जमुई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग अधुरा सालो से।
कई बार वादा करके भी नहीं बना है, अब तक यह सड़क!
लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में मननपुर रेलवे स्टेशन से संग्रामपुर होते हुए किऊल, लखीसराय, भलुई, जमुई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग सालो से अधूरा है। ऐसा नहीं कि इससे कोई स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि,विधायक अवगत नहीं है। इसकी अपेक्षा यहां के लोग इसका दंश झेल रहे है। यह सड़क कई सालो पूर्व निर्माण तो हुआ लेकिन अब खराब पड़ा है। गर्मी के दिनों मे थोड़ी सी वारिश होते ही सड़कों पर पानी जम जाता है और लोगो को आने जाने में दिक्कत होती हैं तो फिर बरसात के दिनो मे क्या हाल होता होगा। ज्ञात हो कि यहां सड़को के किनारे कही नाला भी नही बना है जिससे पानी की निकासी हो।