अनमोल कुमार, पटना

राजधानी के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी अपराधियों ने मृतक के सिर में तीन गोलियां मारी मृतक का नाम सुनील कुमार बताया गया मृतक आदर्श कॉलोनी रोड नंबर 3 का रहने वाला बताया गया है पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक कई अपराध हत्या और लूट में भी संलग्न था घटनास्थल से 9 एमएम का चार कारतूस बरामद किया गया लाश को पोस्टमार्टम हेतु नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया sunil की मां ने बताया कि रात में कुछ लोग मेरे दरवाजे पाए और सुनील को बोले कि राकेश भैया बुला रहे हैं जैसे ही वह बाहर गया कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज आई मैं हतप्रभ होकर दौड़ी तो पुत्र को खून से सना मृत अवस्था में देखा और दहाड़ मार कर रो पड़े अपराधी फरार हो चुके थे ।