रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा एमबीबीएस डिग्री धारियों ने संविदा गत बहाली को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में साक्षात्कार के लिए भाग लिया। नालंदा जिले में 25 एमबीबीएस डॉक्टरों की बहाली होनी है। नालंदा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार राजेश ने बताया कि 25 डॉक्टरों की जिला स्वास्थ्य विभाग में बहाली की जानी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें एमबीबीएस डिग्री धारियों के कागजातों की जांच की गयी । साक्षात्कार में भाग लेने आए अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच के बाद कट ऑफ मार्क्स तैयार किया जाएगा । सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कट ऑफ मार्क्स तैयार होगा।इसमें जो अभ्यर्थी मापदंड को पूरा करेंगे उनका ही चयन किया जाएगा।