नवादा में 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को टीका लगाने का कार्य प्रारंभ !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा की रिपोर्ट :

नवादा (बिहार) :- कोरोना वैक्सीनेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं का टीकाकरण नवादा में शुरू हो गया है। आज डीएम यशपाल मीणा के द्वारा सदर अस्पताल में कोविड टीकाकरण सेशन की शुरुआत फीता काटकर किया गया। पहले ही दिन वैक्सीनेशन के लिए युवाओं की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ गई। डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं, वे दूसरा डोज भी जरूर लें। डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका लेने में कतराये नहीं और आगे बढ़कर वैक्सीनेशन करायें, ताकि कोरोना के संक्रमण से बच सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें