रिपोर्ट: अभिषेक कुमार

लापता होने से संबंधित पोस्टर शहर में जगह-जगह किया गया है चस्पा!
गया। बिहार के गया नगर विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार और सांसद विजय मांझी के लापता होने का पोस्टर शहर के चौक- चौराहों पर चस्पा किये जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है। दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर के इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए नगर विधायक व पूर्व मंत्री एवं सांसद कहीं नहीं दिखे रहे हैं। लोगों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है। शहर के चौक- चौराहों पर नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार और सांसद विजय मांझी के लापता होने का पोस्टर गया की जनता की ओर से चस्पा किया गया है। शहर में चस्पाये गए पोस्टर में नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार और सांसद विजय मांझी के गायब होने की सूचना दी गई है , जिसमें लिखा गया है कि विधायक और सांसद गया के नागरिकों को इस वैश्विक संकट की घड़ी में छोड़कर गायब हो गए हैं , जिन भाइयों को इन दोनों लोगों की जानकारी या सूचना मिले , अवगत कराने की कृपा करें। पोस्टर में लिखा गया है कि ढूंढने वालों को उचित इनाम भी दिया जाएगा।