जिला प्रशासन व कॉपरेटिव के सहयोग से लोगों के किचन तक ऑनलाइन पहुंच रही ताजी सब्जियां!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अरविंद कुमार

मोतिहारी । वैश्विक महामारी कोरोना में अब सरकार ने ऑनलाइन तरकारी बेचना भी शुरू कर दिया है । जी हां,  बढ़ते कोरोना की स्थिति के बीच सामाजिक दूरी स्थापित करने के लिए सरकार ने लॉक डाउन  तो लगाया ही,  साथ- साथ बिहार सरकार के अधिकारी अन्य तरह के कई कदम उठा रहे हैं, ताकि लोग बेवजह घर से बहार नहीं निकले । इसी को देखते हुए पूर्वी चंपारण के जिला प्रशासन और कॉपरेटिव के सहयोग से तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं  विपणन सहकारी संघ द्वारा जिले के नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रो में ऑन लाइन ताजी सब्जी लोगो के किचेन तक पहुचाया जा रहा है, ताकि लोग बेवजह सब्जी मंडियों में भीड़ जमा न कर सके । 
जिलाधिकरीं शीर्षत कपिल अशोक ने पहले इस कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही इस कार्य से जुड़े कर्मियों को टैबलेट देकर डिजिटल यंत्रों से जोड़ा । साथ ही इस संस्था ने एक साईट बनाया है www.tarkarimart.in  ।इस साईट पर अब शहर वासी विभिन्न प्रकार के ताजी सब्जियां ऑनलाइन बुक कर अपने घर पर मंगा रहे हैं । साथ ही गाड़ियों पर भी सब्जी लाद शहर की गलियों में घूम- घूम कर बाजार से सस्ते दर पर सब्जी लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है ।

Leave a Comment

और पढ़ें