कोरोना काल के दौरान शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट :

पूर्वी चम्पारण (बिहार) :- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ भले ही लाख मामले दर्ज हो जाएं लेकिन अपनी दबंगता दिखाने से लोग बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो पूर्वी चम्पारण के चकिया स्थित चाणक्यपुरी मोहल्ले का बताया जा रहा है हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन शादी समारोह में खुलेआम पिस्टल और रायफल से फायरिंग हो रहा है। पिस्टल से फायरिंग करने वाले चकिया के चाणक्य पूरी मुहल्ले के कथित डॉक्टर नागेन्द्र प्रसाद बताए जा रहे हैं। जो नन स्टॉप अपनी पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं। जबकि इनके ही रायफल से इनका कोई समर्थक फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि श्री प्रसाद ने नागालैंड के लाइसेंस पर पिस्टल और रायफल खरीदा है। फिलहाल शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखना ये है कि इस वायरल वीडियो पर प्रशासन क्या करवाई करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें