
ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :
नालंदा (बिहार) :- कोरोना काल में भी अपराधियों की तूती लगातार जिले में बोल रही है तभी तो लॉक डाउन के दौरान हत्याओं का दौर नालंदा जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है सरकार के द्वारा लॉकडाउन भले ही लगा दिया गया है लेकिन अपराधियों पर पुलिस का खौफ जरा भी नहीं रह गया है । ताजा मामला नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के अजनौरा गांव की है जहां देर रात मुर्गी फार्म व्यवसायी की निर्मम हत्या कर उसके शव को पास के ही पोखर में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात गांव के कुछ लोग चोरी करने के नियत से मुर्गी फार्म में घुसा था चोरी का विरोध करने पर ही मुर्गी फार्म व्यवसायी की हत्या नुकीली हथियार से की गई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अजनौरा गांव में शराब चुलाने का भी काम बदस्तूर चलता है। जिसका विरोध मृतक संजू कुमार ने किया था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।