शादी कर लौट रहे दूल्हा दुल्हन का पुलिस ने काटा चालान बिना मास्क नहीं निकलने की दी चेतावनी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

दरभंगा (बिहार) :- बिना मास्क शादी कर लौट रहे नए जोड़े दूल्हा दुल्हन को पुलिस ने रोका और चेहरे पर मास्क नही लगाने का कारण पूछा तो दूल्हा तुरंत रुमाल निकाल कर मुॅह पर रख लिया हलांकि वहां मौजूद अधिकारी ने उन्हें समझाया फिर दूल्हे ने अपने चेहरे पर रुमाल बांधी और दुल्हन ने भी अपनी साड़ी के पल्लू से चेहरे को ढक लिया । लेकिन बिना मास्क लगाए सडकों पर निकलने के कारण उनका चलान भी काटा गया ।इसके बाद ही पुलिस नए जोड़े को जाने की अनुमति दी साथ ही आगे से बिना मास्क सड़क पर नही निकले की सलाह भी दिया । इसके अलावा छिटफुट सडकों पर चल रहे सवारी वाहनों को भी रोक कर पुलिस मास्क चेकिंग करती रही और जो भी बिना मास्क नजर आए सभी का चालान काटा गया ।

मौके पर मौजूद हायाघाट के BDO राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण मास्क लगाने की अनिवार्यता को देखते आम और खास लोगो पर सख्ती से इसे पालन कराया जा रहा है और जो भी बिना मास्क लगाए सडको पर दिखाई देते है उनका चालान काटा जा रहा है ।

Leave a Comment

और पढ़ें