अश्विनी श्रीवास्तव

पटना (बिहार) :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह-ए-रहमानिया कैरी शरीफ जिला बांका बिहार के सज्जादा नसी मौलाना सैयद शाह हसनैन रजा कादरी रहमानी साहब के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर से काफी दुखी हूं उन्होंने कहा कि मौलाना सैयद शाह हसनैन रजा कादरी रहमानी साहब का शुमार मुल्क के बड़ आलीम- ए दीन में होता था। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मौलाना साहब को जन्नत में आला मकाम आता करने की प्रार्थना की है साथ ही परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है