:- अनमोल कुमार!

पटना साहिब गुरुद्वारा और बाल लीला गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी से दहशत व्याप्त है। बिहार के पटना साहिब स्थित सिख समुदाय के गुरु गोविंद सिंह तख्त श्री हरि मंदिर गुरुद्वारा और बाल लीला गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तख्त श्री हरि मंदिर प्रबंध कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के राज्य कार्यालय को एक आवेदन पंजीकृत डाक से भेज कर इस आशय की जानकारी दी है, कि कंकड़बाग निवासी रंजन कुमार के द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेज कर एक माह के अंदर 50 करोड़ की फिरौती की मांग की गई है मैसेज में यह भी था कि फिरौती नहीं देने की स्थिति में गुरुद्वारा और बाल लीला गुरुद्वारा को उड़ा देंगे । इसके बाद पुलिस और सरकार की नींद उड़ गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है!