Search
Close this search box.

बेगूसराय-पुलिस की पिटाई से मौत मामले में मृतक के घर लोजपा की जांच टीम पहुंची श्रीपुर गांव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार
बेगुसराय ब्यूरो

बेगुसराय में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत में मृतक भीम पासवान के परिजनों से मिलने के लिए लोजपा रामविलास के छह सदस्यीय नेताओं की एक समिति शुक्रवार को पहुंचे। इस दौरान लोजपा नेता संजय पासवान के नेतृत्व में लोजपा रामविलास के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान लोजपा नेत्री इंदिरा देवी सुदर्शन सिंह समेत 6 सदस्य टीम ने आधे घंटे तक परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में गहन पूछताछ की और जानकारी प्राप्त की। इसके बाद बताया कि रोज लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर 6 सदस्य टीम घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि मामले को बारीकी से अध्ययन किया गया है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसकी शिकायत एसपी और डीजीपी से की जाएगी। बताते चलें कि हाल में ही नीतीश कुमार के साथ दलित महादलित सांसदों की बैठक आयोजित है। बैठक में इस बात की शिकायत सीएम से भी की जाएगी। साथ ही लोकसभा का सदन खुलने के बाद वहां भी आवाज उठाया जाएगा। मौके पर सुरेन्द्र विवेक, इंदिरा देवी, प्रेम पासवान, विभूति पासवान, मनोज पोद्दार, मुखिया रमेश सिंह, पंकज कुमार शिशु, संतोष कुमार तांती आदि लोग मौजूद थे। गौरतलब हो कि पुलिस की पिटाई के बाद पीएमसीएच में भीम को मौत हो गई थी।
बाइट:- सुरेंद्र विवेक लोजपा रामविलास के प्रदेश चुनाव अभियान प्रमुख सा प्रदेश कोषाध्यक्ष

Leave a Comment

और पढ़ें