खनन क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी ब्रॉडसन ने किया सरेंडर, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद डेस्क:-

खनन क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी ब्रॉडसन ने बिहार में काम करने से साफ मना कर दिया है।
ब्रॉडसन के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि ब्रॉडसन ने सरकार के सामने सरेंडर करते हुए, आज से खनन बन्द कर दिया है।
ब्रॉडसन के पास पटना, भोजपुर, सारण समेत कई जिलों के बालू घाटों से खनन की अनुज्ञप्ति प्राप्त थी।
कम्पनी के सरेंडर करने से लाखों लोग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से बेरोजगार होंगे। तो कई सरकारी,अर्धसरकारी,सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों को बालू नही मिलने से प्रोजेक्ट या तो शिथिल पड़ जायेगा या धीमा हो जायेगा।

ब्रॉडसन ने सरेंडर करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
ब्रॉडसन ने बताया कि सत्ता संरक्षित गुंडों ने अवैध खनन कर के कम्पनी की रीढ़ तोड़ दी और सभी आला अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद इसका कोई हल नही निकला। उल्टे कई बार शिकायत करने पर कम्पनी के कर्मियों को ही प्रशासन और सरकार के द्वारा प्रताड़ित किया गया।
निवेश के लिये प्रयासरत बिहार सरकार के लिये ये एक बड़ा झटका है, अगर यही हाल रहा तो कोई भी बड़ी कम्पनी बिहार का रुख तक नही करना चाहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें