दोस्त ने ही दोस्त की गोली मारकर की हत्या, विरोध में शव को लेकर एन एच जाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार!

बेगूसराय। दोस्तों ने ही घर से बुलाकर एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ले की है। बताया जाता है कि बकाया रुपये को हड़पने के लिए दोस्तों ने ही कपड़ा दुकान के कर्मचारी सनी कुमार को घर से बुलाया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। शव के पोस्टमार्टम के बाद हत्या के विरोध में लोगों ने शव को रखकर एनएच 31 को जाम कर दिया एवं जमकर हंगामा किया तथा प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर यातायात बाधित कर दिया। इस क्रम में लोगों ने कई एंबुलेंस को भी काफी देर तक रोके रखा । गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पर ढाबा के समीप बीती रात सन्नी कुमार नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी । हालांकि इस वारदात के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक के तीन दोस्त आशीष ,राहुल एवं सिकंदर पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया तथा 2 घंटे के बाद दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में आरोपी सिकंदर कुमार अभी भी फरार चल रहा है । जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

Leave a Comment

और पढ़ें