ऋषिकेश कुमार

-बिंद थाना क्षेत्र इलाके के अमावा गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक शख्स के सिर में गोली लग गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शादी समारोह का माहौल मातम में तब्दील हो गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि देर रात अमावा गांव में विकास कुमार के मामा की बेटी की शादी था और वह शादी समारोह में शिरकत करने के लिए अमावां गांव आया हुआ था परिजनों ने बताया कि समधी मिलन के वक्त विकास कुमार छत पर खड़ा था। इसी दौरान मौसेरे भाई रोहित कुमार के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई जिससे विकास कुमार के सिर में गोली लग गई है।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पीछे रोहित कुमार का अपने ही परिवार वालों से जमीन का विवाद बताया जा रहा है। परिजनों ने जमीन के विवाद को लेकर हर्ष फायरिंग की आड़ में इस घटना को अंजाम देने की बात कही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।