ऋषिकेश कुमार!

मृतक की अब तक नहीं हो पाई है पहचान!
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, मामले की जांच पड़ताल शुरू!
दीपनगर थाना क्षेत्र के शोराबी पर इलाके में शुक्रवार को पेड़ पर लटका एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं कर सके। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नही चल पा रहा है यह हत्या है या आत्महत्या।
शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हुई थी।