सदर अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला की मौत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अभिषेक कुमार

जमुई सदर अस्पताल के कोविड केयर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक 25 वर्षीय महिला की सोमवार की देर रात मौत हो गई।

जमुई सदर अस्पताल के कोविड केयर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक 25 वर्षीय महिला की सोमवार की देर रात मौत हो गई। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने की है। महिला की मौत के बाद मंगलवार की अहले सुबह से ही अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही लोगों के बीच दहशत भी व्याप्त है।
बता दें कि दो दिन पहले लगातार दो पॉजिटिव महिला की मौत होने के बाद अब सोमवार की रात खैरा प्रखंड की तीसरी महिला की मौत हुई है। जिससे लोग सदर अस्पताल आने से परहेज करने लगे हैं। सदर अस्पताल के कोविड केयर में ड्यूटी पर मौजूद आयुष चिकित्सक डॉ. कृष्ण मूर्ति ने बताया कि 25 वर्षीय महिला का पीएमसीएच में कई दिनों से इलाज चल रहा था। जो पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थी। जिसे पीएमसीएच द्वारा हाइयर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन स्वजन उसे सदर अस्पताल ले आए। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोमवार को कोविड केयर में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई है। जमुई में अब तक 15 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

Leave a Comment

और पढ़ें