नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को जारी किया गया वेंडिंग प्रमाण पत्र!

SHARE:

जफीरुल हक की रिपोर्ट:

बेतिया। नगर निगम बेतिया द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग प्रमाण पत्र जारी किया गया। यह प्रमाण पत्र, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, अंडा विक्रेता,होटल, नास्ता और बेकरी विक्रेता को जारी की गई। स्टेडियम के पूरब साइड में फुटपाथ दुकानदारों को अपनी दुकान व्यवस्थित करने को लेकर नगर आयुक्त विजय उपाध्याय द्वारा प्रमाण पत्र जारी करते हुए कहा गया कि सभी दुकानदार उस स्थान पर अपनी दुकान लगाएंगे और अपने परिवार को आगे बढ़ाएंगे। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करे। अभी तक 1300 से ऊपर pm स्वनिधि योजना में लोन का आवेदन हुआ है, जिसमें लगभग 500 दुकानदारों को PM स्वनिधि योजन के तहत 10000 रुपये का लाभ दिलाया जा चुका है। फुटपाथी दुकानदारों को प्रत्येक योजना का लाभ मिल सके इसके लिए नगर निगम हर समय तैयार है।
सिटी मैनेजर, राजीव रंजन सिंह, सिटी मिशन मैनेजर, मनीष कुमार, राज रंजन और फुटपाथ विक्रय समिति के सदस्य सह टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव नीरज गुप्ता, युराज बहादुरसिंह उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें