Search
Close this search box.

समय पर दुकान बंद नही करने पर होगी कार्रवाई, शहर में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगों को किया गया जागरूक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: समीर कुमार झा

शिवहर। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने शहर में फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि समय पर दुकान बंद नही करने पर कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने शहर में माइक से अनाउंसमेंट कर लोगो को किया जागरूक. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले को देखते हुए रात में जिला प्रशासन को शहर के सड़को पर उतरकर शहरवासियों को माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट कर जागरूक किया गया और कहा गया कि जो भी दुकानदार शाम 7 बजे के बाद दुकान बंद नही करते हैं तो उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. शिवहर शहर में नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, बीडीओ राकेश कुमार व थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने शहर के सड़को पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगो को जागरूक किया है और कहा गया कि कोई भी लोग बिना मास्क के बाहर नही निकलेंगे अन्यथा अब जुर्माना किया जाएगा. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया की शहर के सब्जी मंडी में घूम-घूमकर करीब 500 लोगो के बीच मास्क का वितरण किया गया है. अगर कोई भी लोग बिना मास्क के अब दिखाई देते है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शिवहर शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. हमलोगों को सतर्क रहना होगा. भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे. मास्क हमेशा लगाए और दूसरे को भी जागरूक करें कि और कहें कि कोई भी लोग बिना मास्क के सफर नही करें.

Leave a Comment

और पढ़ें