रिपोर्ट: जफीरुल हक
बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर में संचालित कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर काऔचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रतिनियुक्त डॉक्टर एवं कर्मियों से बारी-बारी से प्राप्त हो रहे कॉल्स तथा स्वास्थ्य संबंधी फीडबैक लिये जाने से संबंधित जानकारी ली गयी।
निरीक्षण के क्रम में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य का फीडबैक लिया जा है। मरीजों ने अपना स्वास्थ्य सही बताया, उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करें। इसी प्रकार अन्य कर्मियों ने भी बारी-बारी से लिये गये फीडबैक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी ।
प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर में दिनांक-13.04.2021 को 15 कॉल्स प्राप्त किये गये तथा 05 मरीजों को डाॅक्टर्स द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इसी तरह कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से 53 मरीजों को काॅल किया गया तथा उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही 18 मरीजों को डाॅक्टरों द्वारा परामर्श दी गयी।
दिनांक-14.04.2021 को 42 मरीजों को काॅल किया गया तथा 15 मरीजों द्वारा काॅल कर चिकित्सीय परामर्श लिया गया। दिनांक-15.04.2021 को 67 मरीजों को काॅल किया गया तथा 20 मरीजों ने काॅल किया। कमांड एण्ड कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त डाॅक्टरों, कर्मियों द्वारा मरीजों को उचित चिकित्सीय परामर्श तथा अन्य जानकारियां प्रदान की गयी।
प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया टेलीमेडिसिन सेंटर में डाॅक्टरों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। डाॅक्टरों द्वारा विभागीय गाइडलाइन के अनुरूप चिकित्सीय परामर्श भी दिया जा रहा है। साथ ही वीडियो काॅलिंग के माध्यम से भी मरीजों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले एक-एक व्यक्ति पर ध्यान देकर उनकी हर हाल में जान बचानी है। सही तरीके से समय-समय पर उनसे फीडबैक लेते रहें तथा आवश्यकतानुसार वरीय पदाधिकारियों को स समय सूचित करें, ताकि आपात स्थिति में होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को समुचित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करायी जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि सिविल सर्जन को कोविड-19 जिला कमांड एंड कंट्रोल-सह-टेलीमेडिसिन सेंटर में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करायें ताकि आपात स्थिति में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को फीडबैक लेने तथा काॅल्स प्राप्त करने के दौरान पूरी तरह शांतिपूर्वक एवं धैर्यशील रहकर पूरी मधुरता के साथ व्यवहार करने की नसीहत भी दी गयी। साथ ही कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसडीएम बेतिया विद्यानाथ पासवान, निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता मयंक सिंह, सुभाषिणी प्रसाद, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।