दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में बड़ी लूट की घटना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रागिनी शर्मा (विशेष संवाददाता)

मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ
दानापुर भागलपुर डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है । इस दौरान लूटेरों ने ट्रेन पर पथराव भी किया ।यात्री के साथ स्कॉट पार्टी के जवान के भी घायल होने की सूचना मिल रही है। ऐसी बोगी के शीशे भी पथराव की वजह से टूट गये हैं ।

जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर स्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पहले लोहा पुल के समीप डाउन 03402 दानापुर भागलपुर डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो बोगी में लुटेरों ने यात्री के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट किया है।प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन जैसे ही ऋषि कुंड हॉल्ट को पार करते आगे बढ़ी , बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही लोहा पुल के समीप 21 बज कर 14 मिनट पर लुटेरों ने गाड़ी को वैक्यूम कर रोक दिया और रेल यात्रियों के साथ लगभग 20 मिनट तक लूटपाट किया इसके बाद ट्रेन से उतरकर फरार हो गये। ट्रेन 21 बजकर 35 मिनट पर बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो पुलिस को इसकी जानकारी प्राप्त हुई।  इस संबंध में रेल एसपी ने फोन पर जानकारी दी कि लूटेरों  ने ट्रेन पर पथराव भी किया । कई यात्री के साथ जवान भी घायल हुये हैं । दो बोगी में लूटपाट हुआ है , प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पीछे से ही दो बोगी में लूटपाट किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें