अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

नवादा। समाहरणालय के निकट शुक्रवार को जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से मास्क व सैनिटाइजर वितरण शिविर का आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने किया। डीएम मीणा ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसे गंभीर महामारी से बचाव के लिए 2 गज दूरी के साथ मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग बहुत जरूरी है। जिसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को सजग बनकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग कोरोना के खात्मा के लिए आगे आएं, तभी हमारा समाज इस महामारी से जल्द ही निजात पा सकता है। डीएम ने छोटे बच्चों से लेकर गरीब तबके के सैकड़ों लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का मुफ्त वितरण किया। मौके पर उपस्थित केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव ब्रजेश राय ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से एसोसिएशन द्वारा मुफ्त में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता संघ दुख की घड़ी में समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ है।